GK SERIES 4 UNIQUEINSTITUTES

shailesh
By -
7
Q.250. पुणे स्थित फार्म में IVF तकनीकि के माध्यम से सरोगेसी द्वारा जन्मे बछड़े का नाम क्या है – विजय
Q.251. किस प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने मिड डे मील मोबाइल एप लांच किया है – पंजाब
Q.252. हाल ही में अमेरिका ने पकिस्तान के किस बड़े बैंक को अपने यहाँ बैन किया है – हबीब (एच बी एल)
Q.253. बर्ष 2017 में मनाये गये अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का यूनेस्को द्वारा घोषित विषय क्या था– डिजिटल दुनिया में साक्षरता
Q.254. विश्व धरोहर सूची में अब तक शामिल भारतीय स्थलों की संख्या कितनी है -36
Q.255. वर्तमान में विश्व की संकट ग्रस्त धरोहरों की सूची में शामिल कुल कितने स्थल है-54
Q.256. भारत का पहला मानव रहित टैंक कौनसा है – मंत्रा
Q.257. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में किस सदन के लिए चुने गये हैं – विधान परिषद
Q.258. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित भारत की उजाला योजना को मलेशिया के किस प्रान्त में लागू किया गया है – मेलाक
Q.259. तीन तलाक की उद्घोषणा पर कितने बर्ष के कारावास का प्रावधान किया गया है -3 वर्ष
Q.260. हाल ही में किसे राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – नीता अम्बानी
Q.261. श्रीलंका को उसी की जमीन पर 5-0 से एक दिवसीय श्रृंखला हारने वाला देश कौनसा है – भारत
Q.262. केंद्र सरकार नावार्ड की पूँजी को 30000 करोड़ से अधिक किस की सलाह से बड़ा सकती है – RBI की सलाह से
Q.263. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने सिंथेटिक पदार्थ से बने मांझे पर प्रतिबंध कब लगाया है -11 जुलाई 2017
Q.264. हाल ही में किस देश में हिम तेंदुए के संरक्षण के लिए योजना शुरू की गयी है – नेपाल
Q.265. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने राज्य को 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया है – असम
Q.266. हाल ही में अधिकतम मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर कितना किया गया है – 26 सप्ताह
Q.267. हाल ही में घास की किस प्रकृति को वृक्ष की परिभाषा से बाहर किया गया है – बांस
Q.268. भारत सरकार द्वारा किस भारतीय खाद्य उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया है – पश्चिमी बंगाल के रसगुल्ले
Q.269. बाल्जन पुरस्कार जीतने वाली भारतीय मूल की प्रोफ़ेसर का नाम क्या है – बीना अग्रवाल
Q.270. किस स्थान पर भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा – गोवा
Q.271. अक्टूबर 2017 में यूनेस्को के रचनात्मक शहर नेटवर्क में शामिल किये गये 44 देशों के 64 शहरो में भारतीय शहर कौनसा है – चेन्नई
Q.272. वर्तमान समय में यूनेस्को के रचनात्मक शहर नेटवर्क में कितने शहर है -180 (72 देशों के)
Q.273. भारत में अपराध, 2016 रिपोर्ट किस के द्वारा प्रकशित की गयी – नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो द्वारा
Q.274. रिपोर्टेड आई पी सी क्राइम के सम्बंध में बर्ष 2016 में सर्वाधिक मामले कहाँ दर्ज किये गये – उत्तर प्रदेश में (9.5%)
Q.275. शहरो में कुल आई पी सी अपराध में सर्वाधिक मामले किस शहर में दर्ज किये गये – दिल्ली (38.8%)
Q.276. हाल ही में कौन सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं। – हलीमा याकूब
Q.277. उत्तर प्रदेश सरकार की प्रकाश है तो विकास है योजना का शुभारंभ कब किया गया –25 दिसम्बर 2017
Q.278. प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत का शुभारंभ कहाँ किया गया – गांधी नगर, गुजरात (23 सितम्बर 2017 को)
Q.279. ट्यूरियल जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है – मिजोरम
Q.280. उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय, 2017 में निर्वाचित महापौर कितने है -16
Q.281. राष्ट्रीय आयुष मिशन का शुभारंभ कब किया गया – सितम्बर 2014 में
Q.282. सुरक्षित शहर निगरानी योजना कहाँ शुरू की गयी – बिहार
Q.283. सुपीम कोर्ट ने हाल ही में कितने प्रकार की धातुओ को पटाखों में प्रयोग किये जाने पर रोक लगा दी – पांच
Q.284. किस यूरोपीय देश ने विश्व के सबसे लम्बे ‘योरप ब्रिज’ का लोकार्पण किया – स्विट्जलैंड
Q.285. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस बल्लेबाज को आईसीसी ने महिला वनडे रेंकिंग में शीर्ष दस में शामिल किया – हरमनप्रीत कौर
Q.286. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यात देशों की सूची में भारत का कौनसा स्थान है – तीसरा
Q.287. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञानं द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली को किस श्रेणी में रखा गया है – जोन 4
Q.288. हाल ही में किस व्यक्ति को डब्लू एच ओ का सद्भावना दूत बनाया गया है – मिल्खा सिंह
Q.289. पाकिस्तान की मदर टेरेसा की उपाधि से सम्मानित महिला का नाम क्या है – डॉ रूथ फाव
Q.290. एम वेंकैया नायडू देश के कौनसे नंबर के उपराष्ट्रपति बने है। – तेरहवें
Q.291. किस सीमावर्ती राज्य में हाल ही में आतंकवाद से निपटने हेतु एस पी जी के गठन को मंजूरी दी गयी है – पंजाब
Q.292. हाल ही में किस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरूआत की है – आईसीआईसीआई बैंक
Q.293. क़तर ने भारत सहित कितने देशों को वीजा रहित प्रवेश की अनुमति दी है – 80
Q.294. भारतीय मूल के किस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसाइटी गेम चंजर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है – देव पटेल
Q.295. डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने के लिए कौनसी योजना शुरू की गयी है – दीनदयाल स्पर्श योजना
Q.296. कपडा मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय की साझेदारी बाली नई पहल का नाम क्या है – साथी
Q.297. भारत के सभी जिलो में मातृ वंदना योजना कब से कार्यान्वित की जा रही है -1 जनवरी 2017
Q.298. स्वच्छ सर्वेक्षण, 2018 का शुभारंभ कब किया गया –4 जनवरी 2018 को
Q.299. भारत छोडो आन्दोलन की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने क्या नारा दिया – करेंगे और करके रहेंगे
Q.300. स्वच्छ भारत की स्थिति को कब तक प्राप्त किया जाना है – 2019 तक

BEST BLOG BY UNIQUE GROUP FOR SARKARI NAUKRI,www.uniqueinstitutes.org ,shailesh pathak

Post a Comment

7Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*