GK SERIES BY UNIQUE

shailesh
By -
3
Q.151. हाल ही में इसरो द्वारा अनुशंधन केंद्र स्थापित करने की घोषणा कहा की गयी है – गुवाहाटी में (असम)
Q.152. ग्रामीण जनसँख्या के वित्तीय समावेशन के लिए कौनसी योजना शुरू की गयी है – DARPAN
Q.153. रोहिंग्या मुसलमानों के लिए भारत द्वारा चलाया गया ऑपरेशन कौनसा है – ऑपरेशन इंसानियत
Q.154. 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजवानी कौन करेगा – वर्मिन्घम (इंग्लैंड)
Q.155. 13 दिसंबर 2017 को ओटावा संधि का 163वां सदस्य बनाने वाला देश कौनसा है – श्री लंका
Q.156. सबसे महंगे कार्यालय स्थलों की सूची में भारत का कौनसा शहर शामिल हुआ है – दिल्ली
Q.157. वर्ष 2018 में आसियान शिखर सम्मलेन कहाँ प्रस्तावित है – सिंगापुर
Q.158. स्पेन का एक स्वायत्त क्षेत्र जिसने अपनी स्वतंत्रता घोषित की – कैटेलोनिया
Q.159. चक्रवात ओखी से प्रभावित भारत के तीन राज्य कौनसे हैं – लक्ष्यद्वीप, केरल, तमिलनाडु
Q.160. 22वें विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया है – इस्ताम्बुल (तुर्की)
Q.161. 56वां गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया गया -19 दिसम्बर
Q.162. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2018 में भारत का कौनसा स्थान है -14वां
Q.163. हाल ही में WHO ने किस देश को पोलियो मुक्त घोषित किया है – गाबोन (अफ्रीका)
Q.164. भारत संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी कोष का शुभारंभ कब किया गया – 8 जून 2017 को
Q.165. हाल ही में यूनेस्को द्वारा घोषित भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत कौनसी है – कुम्भ मेला
Q.166. किस संगठन ने 8 अगस्त 2017 में अपनी स्थापना के 50 वर्ष पुरे किये हैं – आसियान
Q.167. FM पर राष्ट्रीय प्रसारण बंद करने वाला पहला देश कौनसा बन गया है – नार्वे
Q.168. G7 का 43वां सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया है – इटली में
Q.169. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2019 को क्या घोषित किया गया है – विदेशी भाषाओ का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
Q.170. हिंदी में email id प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बन गया है – राजस्थान
Q.171. आईएनएस कलवरी को क्या कहा जाता है – टाइगर शार्क
Q.172. विश्व का पहला चिकास्ताकीय रूप से प्रमाणित टाइफाइड संयुग्मी टीका कौनसा है – टाइपबार टीसीवी
Q.173. ट्रांस जेंडर को पेंशन देने वाला तीसरा राज्य कौन बना है – आंध्र प्रदेश
Q.174. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा यूरेनियम बैंक का उद्घाटन कहाँ किया गया – ओस्केमन (कजाखस्तान)
Q.175. विश्व की तीव्रतम सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल कौनसी है – ब्रह्मोस
Q.176. विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल तीसरा पनडुब्बी रोधी युद्धपोत कौनसा है – आईएनएस किल्तान
Q.177. फरबरी 2017 में भारतीय सेना में शामिल नौकायतन पोत कौनसा है – आईएनएस तारिणी
Q.178. नाविक सागर परिक्रमा अभियान पर जाने बाली पाल नौका ‘आईएनएस तारिणी की कप्तान कौन है – वर्तिका जोशी
Q.179. इलाहबाद उच्च न्यायालय ने हाल ही में कौनसी परियोजना शुरू की है – न्याय ग्राम
Q.180. वैश्विक तपेदिक रिपोर्ट 2017 किसके द्वारा जारी की गयी है। – WHO द्वारा
Q.181. पहली बार सूर्य के अत्यंत निकट जाकर उसके अध्ययन हेतु नासा द्वारा प्रस्तावित मिशन कौनसा है – पार्कर सौर प्रोब
Q.182. किस राज्य सरकार ने जल रक्षकों को 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का निर्णय किया है – हिमाचल प्रदेश
Q.183. बिहार में किस परियोजना के तहत बनाया गया पुल उद्घाटन से पहले ही टूट गया – बटेश्वर गंगा पम्प नहर परियोजना
Q.184. हाल ही में किस देश ने whatsapp पर रोक लगाई – चीन
Q.185. श्री नगर निवासी किस युवक को स्वछता ही सेवा का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया गया – बिलाल डार
Q.186. हाल ही में किस बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल रखा गया – कांडला
Q.187. भारतीय क्षेत्रीय नौवहन प्रणाली को क्या नाम दिया गया – नाविक
Q.188. हाल ही में किस देश ने अपनी खुद की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी स्थापित करने की घोषणा की है – ऑस्ट्रेलिया
Q.189. सतह से सतह पर बार करने बाली निर्भय मिसाइल की मारक क्षमता क्या है – 1000 किमी.
Q.190. PSLV द्वारा अब तक प्रक्षेपित भारतीय उपग्रहों की कुल संख्या कितनी है – 48
Q.191. रक्षा उत्पादन लाइसेन्स प्राप्त करने वाला भारत का निजी क्षेत्र का शिपयार्ड कौनसा है – रिलायंस डिफेन्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड
Q.192. पीटर सदरलैंड का हाल ही में निधन हो गया वह कौन थे – WTO के पहले महानिदेशक
Q.193. कौन अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायधीश के रूप में पुन: निर्वाचित हुए है – न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी
Q.194. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए किस योजना की शुरुआत की है – पॉवर फॉर आल
Q.195. पाकिस्तान में भारत के नए उच्चायुक्त कौन नियुक्त किये गये है – अजय बिसारिया
Q.196. जर्मनी की नयी चांसलर कौन चुनी गयी है – एंजेला मोर्कल
Q.197. जम्मू कश्मीर में भारत सरकार का स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है – दिनेश्वर शर्मा
Q.198. भारत की कौनसी कंपनी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है – रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड
Q.199. WHO का उप महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है – डॉ सौम्या स्वामीनाथन
Q.200. भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन नियुक्त किये गये है – राजीव महर्षि
BEST BLOG BY UNIQUE GROUP FOR SARKARI NAUKRI,www.uniqueinstitutes.org ,shailesh pathak

Post a Comment

3Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*